रुड़की।रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेयर गौरव गोयल से उनके आवास पर पहुंच ज्ञापन देकर सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की।मेयर गौरव गोयल को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड संख्या चौबीस-सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में दो वर्ष के हरिओम रेजिडेंसी कजारिया टाइल्स के बराबर में तथा दूसरी सड़क शराब के ठेके वाली गली वीआरएच में वर्तमान में बहुत खराब स्थिति में है,जिस कारण यहां कार्यरत लोगों को आवाजाही में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि जेई जगदीश प्यारेलाल द्वारा विगत दिनों इसका सर्वे भी किया जा चुका है,किंतु सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए अभी तक इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।इन सड़कों का शीघ्र निर्माण कराने हेतु नगर निगम बजट पास कर इसके निर्माण का कार्य प्रारंभ करें तथा इन सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी सुचारू करें।रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा दिए मांग पत्र का संज्ञान लेते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इस क्षेत्र में शीघ्र इस समस्या का समाधान किया जाएगा।एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन देने वालों में गोविंद चौधरी,अनुज मित्तल, लावण्य सिंघल,धनंजय गर्ग, वीरेंद्र शुक्ला एवं केतन भारद्वाज आदि शामिल रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी