रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र खंजरपुर में हॉट मिक्स प्लान से बनने वाली सड़क का सीता काट कार्यशुभारंभ किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि खंजरपुर की सड़क काफी समय से खराब हो रही थी,जिससे क्षेत्रवासियों को आने-जाने में दिक्कतें आ रही थी।वार्डवासियों की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम द्वारा लगभग ग्यारह लाख रुपए की लागत से यह सड़क बनाई जाएगी,जिस के बनने से लोगों की परेशानी कम होगी तथा सड़क निर्माण से क्षेत्र का विकास भी होगा।
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विकास का वादा उन्होंने चुनाव में किया था,जिसे पूरा कराने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार भी सब को विश्वास में लेकर विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है।क्षेत्र एवं देश व प्रदेश में जितने विकास कार्य केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार में हो रहे हैं वह ऐतिहासिक हैं।आज भाजपा शासन में विकास की गंगा तो बह ही रही है लोगों को रोजगार, आवासीय योजनाओं का लाभ एवं अन्य जन सुविधाएं मिल रही है।
आज यहां का नागरिक आत्मनिर्भर होकर क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता को बखूबी निभा रहा है।पार्षद प्रतिनिधि अजय प्रधान तथा रमेश जोशी ने कहा कि वे अपने वार्ड के विकास कार्यों को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं।पक्की सड़कें नालियों का निर्माण,स्ट्रीट लाइटें वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपने वार्ड का विकास करा रहे हैं।दोनों पार्षद प्रतिनिधियों ने कहा कि वार्ड की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उसको अपने-अपने वार्डवासियों की दिन-रात सेवा करके अपने चुनाव में किए गए वादों के अनुरूप पूरा करेंगे।इस अवसर पर राजेंद्र धीमान,सुरेश कुमार, राजकुमार पुंडीर,अनिल कुमार, सतीश सैनी,वीरू पटेल,सुभाष कुमार,अभिषेक यादव,देवेंद्र शर्मा,शुभम जोशी,विशाल,राजू, साजिद आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी