December 29, 2024

Pradhan Express

News Portal

विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा, पांच दिवसीय सत्र रहेगा हंगामेदार

देहरादून। आज उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो जाएगा। पांच दिवसीय सत्र हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। इसकी वजह साफ हैं विपक्ष विपक्ष के पास मुद्दों की भरमार है प्रमुख मुद्दों को लेकर सरकार को विपक्ष हमेशा घेरने में जुटा हुआ है।

जिससे विपक्ष के पास देवस्थानम बोर्ड, कोविड जांच फर्जीवाड़ा, महंगाई, बेरोजगार, कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन में सरकार की घेराबंदी करने का आखिर मौका है। जबकि सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की तैयारी की है। ऐसा माना जा रहा है कि बंशीधर भगत की अग्नि परीक्षा साबित होगा नेता प्रतिपक्ष भी नये है और संसदीय कार्य मंत्री के रूप में बंशीधर भगत का भी इस सत्र में नये हैं और मुख्य सचिव एसएस संधू की एंट्री भी इस सत्र में नयी हैं धामी का बतौर मुख्यमंत्री यह पहला विधानसभा सत्र होगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि चारो किरदार अपनी अपनी भूमिका में किस हद तक अपने किरदार को बखूबी निभा पाते हैं या नहीं…सत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से 788 प्रश्न मिले हैं। विधानसभा सत्र इस बार दिवंगत विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि देगा।

news