December 27, 2024

Pradhan Express

News Portal

अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने लगवाई वैक्सीन,आमजन को किया प्रेरित

अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने लगवाई वैक्सीन,आमजन को किया प्रेरित

(चंद्र मोहन मल्होत्रा)
देहरादून।अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी विकास गर्ग ने वैक्सीन लगवा कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया।

विकास गर्ग ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए 43 वर्ष की आयु में देहरादून में कोविड-19 का टीका लगवाया ,
उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सरकार के साथ लोगों को भी योगदान देना चाहिए। फिजिकल डिस्टेंसिग और भीड़ में मास्क लगाने की आदत अपनाने के साथ-साथ समय रहते टीका लगवाने से ही हम महामारी से बच सकते हैं।

श्री गर्ग ने बताया कि वह हमेशा से लोगों को आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। मगर आजकल लोग कुछ भी खाने या कोई काम करने से पहले हाथ धोने की आदत भूलते जा रहे हैं। हालांकि कोरोना काल में लोगों को ऐसी आदतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीन के अभियान को सफल बनाने में लगे सभी डॉक्टरों की टीम, नर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उत्साह वर्धन किया ,

विकास गर्ग ने कोविड-19 खात्मे के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए, जागरूकता अभियान चलाएगा, और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।

news