December 27, 2024

Pradhan Express

News Portal

पुलिस ने धोखाधडी कर चोरी के ATM व अन्य 16 ATM के साथ दो को किया शातिर

(चंद्र मोहन मल्होत्रा)

सेलाकुई। कल सहाना पत्नी इसराईल निवासी ग्राम मीरपुर थाना विसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पता- किरायेदार रईस, प्रगति विहार, थाना सेलाकुई, जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर आकर लिखित तहरीर दी की दिनांक 25-08-21 को वादिनी तथा उसकी पुत्री अपना एटीएम कार्ड लेकर सेलाकुई में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसा निकालने के लिए गए थे।

दो व्यक्तियों द्वारा उनकी सहायता करने के लिए उनका एटीएम मांगा और पिन कोड स्वयं पूछ कर डाला गया और ₹1000 निकाल लिए। एटीएम में मौजूद दोनों व्यक्तियों द्वारा वादिनी मुकदमा का एटीएम कार्ड बदलकर उनको दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया और मौके से भागने का प्रयास करने लगे। वादिनी मुकदमा को एटीएम चोरी एवं अपने साथ धोखाधड़ी होने का आभास होने पर उनके द्वारा एटीएम के बाहर आकर हो-हल्ला किया गया तो दोनों व्यक्ति एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर से भागने लगे, जैसे ही उन्होंने स्प्लेंडर को मोड़ा तो वह एक मारुति कार से टकरा गई और दोनों व्यक्ति सड़क पर ही गिर गए।

गस्त में मामूर चीता कर्मचारियों द्वारा तत्काल दोनों व्यक्तियों को दिनांक 25-08-21 को मौके से ही पकड़कर थाने पर लाया गया, दोनों व्यक्तियों पंकज एवं मोनू की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 16 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के तथा वादिनी का एटीएम कार्ड, जो धोखाधड़ी कर चोरी कर लिया गया था, बरामद किया गया एवं अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 420/380/411 भारतीय दंड संहिता का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गण को उपरोक्त जुर्म में गिरफ्तार किया गया, जिनको आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त गण से पूछताछ में प्रकाश में आया कि अभियुक्त गण एटीएम के आसपास खड़े रहते हैं तथा जिन व्यक्तियों को एटीएम कार्ड चलाना नहीं आता है यदि वह सहायता मांगते हैं तो वह उनके एटीएम कार्ड को चला कर उनके पासवर्ड आदी की जानकारी प्राप्त करते हैं तथा एटीएम कार्ड बदलकर उनका एटीएम कार्ड स्वयं ले लेते हैं और अन्य किसी एटीएम में जाकर तत्काल उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। अभियुक्तगण शातिर किस्म के ठग हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगण

1- पंकज कुमार पुत्र चन्दूराम निवासी चमन माजरा थाना ननौता जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष।
2- मोनू कुमार पुत्र जितेन्दर निवासी चमन माजरा थाना ननौता जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष।

बरामद माल
1-कुल 16 A.T.M विभिन्न बैंको के
2- एक A.T.M वादिनी का
3-वाहन मोटर साईकल बिना नम्बर स्प्लेण्डर घटना मे प्रयुक्त

news