December 27, 2024

Pradhan Express

News Portal

क्षतिग्रस्त पुश्ते और भवन का निरीक्षण करने पहुँचे गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया क्षतिग्रस्त पुश्ते और भवन का निरीक्षण

(चंद्र मोहन मल्होत्रा)
देहरादून। कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शनिवार को नीलकंठ विहार, विजय कॉलोनी, नयागांव व अनारवाला में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुश्ते और भवन का निरीक्षण किया l क्षतिग्रस्त भवनों में जलभराव होने के कारण घर खाली करवा दिया गया है।
कैनिबेट मंत्री जानकारी मिलते ही फौरन अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे l घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से कोई जान माल की हानि नही हुई है और साथ ही उन्होंने जल्द पुश्ते के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा प्रभावित लोगों के नुकसान का संज्ञान ले लिया गया है और जिनके भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं ,उन्हें पुनर्निर्माण के लिए प्रयाप्त मुआवजा दिया जाएगा।

इस दौरान मौके पर मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया, उप जिलाअधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल, पटवारी आनंद रावत, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

news