April 20, 2025

Pradhan Express

News Portal

04 वर्षों से लगातार फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार

04 वर्षों से लगातार फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार

 

देहरादून। वर्तमान समय में न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंटओं की तामील हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों के कर्म में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 01-09-2021 को न्यायालय स्पेशल जज पोक्सो द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू की तमिल में वारंटी मोहम्मद आमिर पुत्र श्री दिलशाद निवासी आजाद नगर कॉलोनी सहस्त्रधारा क्रॉसिंग* थाना रायपुर देहरादून अंतर्गत धारा 354 आईपीसी व 7/8 पोक्सो अधिनियम मै गिरफ्तारी हेतू संभावित स्थलो व उसके मस्कन पर दबिश दी गई तो वारंटी को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया जिसको आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

मोहम्मद आमिर पुत्र दिलशाद निवासी आजाद नगर कॉलोनी सहस्त्रधारा क्रॉसिंग थाना रायपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष।

news