December 27, 2024

Pradhan Express

News Portal

घर से नाराज महिला ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 

(देहरादून ब्यूरो)

देहरादून । आज 112 कंट्रोल रूम द्वारा प्रातः 9:45 बजे थाना बसंत विहार में सूचना दी गई कि मोतीपुर अंबीवाला में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है उक्त सूचना पर थाना वसंत विहार से पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई मौके पर जाकर ज्ञात हुआ कि कुमारी शिवानी पुत्री राधेश्याम उम्र 24 वर्ष निवासी मोतीपुर पोस्ट ऑफिस अंबीवाला थाना वसंत विहार देहरादून ने अपने कमरे के पंखे से चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या की गई है।

पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर तथा मृतक के परिजनों द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर चुन्नी को काटकर मृतिका को नीचे उतारा गया।

पूछताछ में मृतक कुमारी शिवानी के माता व पिता द्वारा बताया गया मृतिका शिवानी नशे की आदी थी तथा रात्रि में स्कूटी लेकर घर से बाहर जाने की जिद कर रही थी जिसके लिए उसके माता-पिता द्वारा उसे मना किया गया तथा उसे उसके कमरे में सुला दिया गया प्रातः जब कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो उसने पंखे से फांसी लगा रखी थी।

मृतिका शिवानी के पिता राधेश्याम द्वारा बताया गया कि मृतिका शिवानी नशे की आदी थी तथा पूर्व में स्मैक के साथ पकड़े जाने पर थाना पटेल नगर से जेल जा चुकी थी तथा वर्तमान में जमानत पर चल रही थी फील्ड यूनिट द्वारा द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया l पंचायतनामा की कार्यवाही अकब से की जा रही है l

news