(चंद्र मोहन मल्होत्रा)
देहरादून। आशीष पुत्र प्रेम लाल निवासी सैनिक कॉलोनी गली नंबर 1 मथुरा वाला देहरादून सीएमएस कंपनी कर्मचारी व दिनेश चंद्र सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह निवासी फ्लैट नंबर 103 पथरीबाग पाम सिटी थाना पटेल नगर देहरादून अकाउंट मैनेजर एसबीआई मुख्य शाखा आराघर ने चौकी आराघर पर एक गिरफ्तार किशोर लाकर दाखिल किया।
बताया गया कि यह लड़का एसबीआई मेन ब्रांच में कैश काउंटर से सीएमएस कंपनी के कर्मचारी आशीष का बैग जिसमें ₹650000 थे तथा जो बैग कैश काउंटर पर रखा था को चोरी करके भाग रहा था शोर करने पर बैग वहीं पर छोड़ दिया व पब्लिक की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया चौकी आराघर थाना डालनवाला पुलिस द्वारा उक्त विधि विवादित किशोर को धारा 380 आईपीसी में पुनः गिरफ्तार कर आज 11 सितंबर 2021 को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जूविनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश करा कर 14 दिवस संप्रेषण गृह भेजा गया है।
विधि विवादित किशोर ने पूछताछ पर बताया कि वह पूर्व में भी टप्पे बाजी व पॉकेट मारी की कई घटनाएं कर चुका है वह मध्य प्रदेश से देहरादून में आकर रेलवे स्टेशन पर रहकर कई पॉकेटमार व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है तथा दिल्ली उत्तर प्रदेश झारखंड आदि जगहों पर भी उसके द्वारा पॉकेटमार की घटनाएं की जा चुकी हैं।
More Stories
पुस्तक का उद्देश्य पारंपरिक अनाज श्रीअन्न को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित करना
एसएसपी ने अश्वरोही दल में शामिल महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता कर बढाया उनका मनोबल
डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम