पिथौरागढ़। 5वीं एलिट मैन राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप हेतु संजीव पौरी एवं जोगेन्द्र सौन टैक्निकल ऑफिशियल्स नामित।
दिनांक 14 से 21 सितम्बर, 2021 तक बेलारी(कर्नाटक) में आयोजित होने वाली 5वीं एलिट मैन राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप हेतु जनपद पिथौरागढ़ के श्री संजीव पौरी एवं श्री जोगेन्द्र सौंन को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टैक्निकल ऑफिशियल नामित किया गया है।
संजीव पौरी वर्तमान में जिला क्रीड़ा अधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर कार्यरत हैं इससे पूर्व श्री पौरी द्वारा कई अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रैफरी एवं जज के रूप में प्रतिभाग किया जा चुका है, जिसमें 2017 में दिल्ली में आयोजित प्रथम ओपन इण्डिया अर्न्तराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता और वर्ष 2018 में उलानबटौर(मंगोलिया) में आयोजित उलानबटोर कप अर्न्तराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता, जुलाई, 2019 में पटियाला(पंजाब) में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप हेतु भारतीय टीम के चयन ट्रायल्स, दिनांक 14 से 16 मार्च, 2019 तक आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के चयन ट्रायल्स एवं दिनॉक 10 से 24 अपै्रल, 2021 तक पोलैण्ड में आयोजित होने वाली यूथ विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु भारतीय बॉक्सिंग टीम के चयन ट्रायल्स भी प्रतिभाग कर चुके हैं।
जोगेन्द्र सौंन आई0टी0बी0पी0 पंचकूला में निरीक्षक पद पर तैनात हैं। श्री सौन अड़किनी के निवासी है। एवं श्री जोगेन्दर सौन द्वारा सोफिया(बुल्गेरिया) में आयोजित स्ट्रेन्जा कप अर्न्तराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता एवं जुलाई, 2019 में पटियाला(पंजाब) में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप हेतु भारतीय टीम के चयन ट्रायल्स, दिनांक 14 से 16 मार्च, 2019 तक आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के चयन ट्रायल्स, दिनांक 01 से 31 मई, 2021 भारत में आयोजित होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम के चयन ट्रायल्स एवं 04 से 11 अप्रैल तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका मे आयोजित 9वी बांग्लादेश नेशनल गेम्स में भारतीय प्रतिनिधित्व के रूप में प्रतिभाग किया जा चुका है।
उक्त दोनों की उपलब्धि पर मा0 पेयजल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री विशन सिंह चुफाल/जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दीपिका बोहरा/मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ श्रीमती चन्द्रा पन्त/मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र धारचूला श्री हरीश धामी/मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट श्रीमती मीना गंगोला/जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान/नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह रावत/मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुराधा पॉल/श्री मनोज सामन्त अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ एवं चम्पावत/जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह लुन्ठी/जिला ओलंम्पिक संघ के सचिव ललित पंत/उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अजय सिंह एवं आजीवन अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी/उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ के सचिव गोपाल खोलिया प्रकाश जोशी संरक्षक कै0 हरि सिंह थापा जिला मुक्केबाजी एशोसिएशन पिथौरागढ़/श्री कमल पुनेड़ा अध्यक्ष कै0 हरि सिंह थापा जिला मुक्केबाजी एशोसिएशन पिथौरागढ़/ हरि दत्त कापड़ी अर्जुन अवार्डी/प्रो0 जीत सिंह ज्याला पूर्व प्राचार्य/प्रधानाचार्य, स्पोर्ट्स कॉलेज श्री मनोज कुमार शर्मा/उप प्रधानाचार्य भुवन चन्द्र पन्त/उप क्रीड़ाधिकारी श्री प्रताप सिंह/उपाध्यक्ष बैडमिन्टन संघ भूपेश पन्त/अन्तर्राष्ट्रीय बाक्सर कै0 देवी चन्द/अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी डी0एल0वर्मा/श्री जुगल किशोर पाण्डेय/श्री जर्नादन सिंह वल्दिया/ प्रकाश जंग थापा/श राकेश देवलाल/श्री राजेन्द्र भट्ट/श्री अजय राठौर/ पवन जोशी/डा0 पुष्कर सिंह बिष्ट/श्री जोगेन्द्र बोरा/ चन्द्रशेखर महर/श्री बहादुर बोरा/सुभाष चन्द्र जोशी/ धर्मेन्द्र बोहरा/श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट/श्री कल्याण वल्दिया/सु0 प्रेम टम्टा/श्री चन्द्र कुमार थापा/श्री कुण्डल सिंह मोसाल/श्री चंचल सिंह भण्डारी/श्री नरेन्द्र कसन्याल/कै0 गोविन्द सिंह सौन/श्री जगदीश पाण्डे/श्री नदीम कुरेशी एवं जनपद के खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
More Stories
डीजीपी उत्तराखंड ने दिए समीक्षा बैठक के मुख्य दिशा-निर्देश
अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
वीर बाल दिवस’ पर समर्पित एक चित्रात्मक पुस्तक का विमोचन