December 28, 2024

Pradhan Express

News Portal

आर्मी इंडिया द्वारा चलाए जा रहे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के अंतर्गत पौधा रोपण

रुड़की।ग्रीन आर्मी इंडिया द्वारा चलाए जा रहे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट अभियान के अंतर्गत नगर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया,जिसमें अधिक वृक्षारोपण करने के साथ ही स्कूली बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति का संरक्षण करना आवश्यक है।सभी की जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए कार्य करें एवं वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।

प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रप्रभा गुलेरिया ने भी वृक्षारोपण में सभी को सहयोग देने का आवाहन किया तथा स्कूली बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।संस्था के संरक्षक तहसील के नायब नाजिर अनिल कुमार ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण की प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है,जिसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

संस्था के संस्थापक शुभम चौहान ने कहा कि प्रकृति संरक्षण ही अपने भविष्य का निवेश है यदि आपने प्रकृति का संरक्षण नहीं किया तथा पेड़ों की कटाई एवं जल की बर्बादी व बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम ना लगाई तो आने वाला समय काफी कठिन होगा।उन्होंने कहा कि केवल वृक्षारोपण करके ही इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है।इस अवसर पर संस्था के तरुण शर्मा,किरण कुमार, आकाश जैन,शिवम चौहान,सूर्य प्रताप,विनीत कुमार त्यागी, साहिल भटनागर,वसीम अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

news