गणपति सेवा समिति ने की गणपति जी की स्थापना, विघ्नहर्ता है गणेश : विकास गर्ग
(देहरादून ब्यूरो)
देहरादून। गणपति सेवा समिति मन्नू गंज द्वारा आज भगवान गणेश धूमधाम से स्थापना की गई। गणेश गणपति सेवा समिति द्वारा भगवान गणेश की स्थापना सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना नियमों का पालन करते हुए पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर मोहल्ले के सभी लोग मौजद थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योग व्यापार मंडल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। इस अवसर पर विकास गर्ग ने कहा गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था।गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है।
श्री गर्ग ने कहा कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का नौ दिनों तक पूजन किया जाता है। बड़ी संख्या में आस पास के लोग दर्शन करने पहुँचते है। नौ दिन बाद गानों और बाजों के साथ गणेश प्रतिमा को किसी तालाब इत्यादि जल में विसर्जित किया जाता है।
भगवान श्री गणेश की पूजा हर पूजा से पहले की जाती है। महिलाएं खासकर अपने पति की लंबी आयु के लिए भगवान श्री गणेश की पूजा जरूर करती है। ऐसी मान्यता हैं कि भगवान श्री गणेश की पूजा करने से पति की लंबी आयु होने के साथ-साथ ससुराल हमेशा खुशियों से भरा रहता हैं। वहां कोई भी दुख-दरिद्रता कभी नहीं आती हैं।
इस अवसर पर गणपति सेवा समिति के सौरभ महाजन, गौरव गुलाटी, मोहित भाटिया, करण प्रजापति, अनुराग गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
More Stories
डीजीपी उत्तराखंड ने दिए समीक्षा बैठक के मुख्य दिशा-निर्देश
अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
वीर बाल दिवस’ पर समर्पित एक चित्रात्मक पुस्तक का विमोचन