January 4, 2025

Pradhan Express

News Portal

किसानो ने नही लगने दी विद्युत लाईन

किसानो ने नही लगने दी विद्युत लाईन

नागल। विद्युत विभाग के द्वारा नयी विद्युत लाईन बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा गाडे गये खम्भो को विद्युतीकरण का विरोध करते हुये, भाकियू के कार्यकर्ताओ ने उखाड डाला ।

किसानो का कहना था कि, विद्युत विभाग जगंल व गाँव की विद्युत लाइन अलग अलग  करना चाहता है जिसे हम कदापि नही होने देगे। क्योंकि यदि दोनो लाइन अलग अलग कर दी जाती है तो, किसानो के समक्ष एक नई समस्या उत्पन हो जायेगी, क्योकि विधुत की सप्लाई आने पर किसान यह नही समझ पायेगा कि ,विद्युत गांव की सप्लाई के साथ साथ  जंगल की,   सप्लाई है या नही ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधुत लाइन के बारे में जब क्षेत्र के किसानो को जानकारी मिली तो वे पहाडपुर से गांव कुकावी के लिए बन रही विद्युत लाइन पर पहुंचे तथा लाइन पर काम कर रहे मजदूर एवं ठेकेदार को वहां से भगा दिया । किसानो ने खम्भे गाडने वाली मशीन को भी अपने कब्जे में ले लिया एवं जो खम्भे ठेकेदार के द्वारा लगाये गये थे वह भी उखाड डाले तथा विद्युतीकरण के विरोध में जोर दार नारेबाजी करने लगे।

इस मौके पर चौधरी बिरेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह, बिरमसिंह, हाजी अशफाक, आशीष चौधरी, राशिद, राकेश त्यागी, अकरम, वाजिदअली, अभिलाष चौधरी, सुखबीर सिंह, सुरजीत आदि किसान नेता मौजूद रहे।

विद्युत अभियंता धर्मवीर सिंह का कहना है कि कार्य विभाग के आदेशानुसार किसानो की सुविधा हेतू कराया जा रहा है, परन्तु किसान नेता , बिना किसी ठोस कारण के लाईन बनाने का विरोध कर रहे है। सारे मामले से विधुत विभाग के उच्च अधिकारियो को अवगत कराया जा रहा है।

    .

news