(देहरादून ब्यूरो)
देहरादून। विदित है कि दिनांक 16-09-21 को वादी इसरार पुत्र अंगूरा हसन निवासी लक्खनवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी थी कि वादी ठेकेदारी का काम करते हैं दिनांक 13 सितंबर 2021 को उनके द्वारा सेलाकुई में लेबर चौक से एक व्यक्ति को काम करने के लिए अपनी साइड कैनाल रोड पर ले गए थे जिस पर उपरोक्त व्यक्ति को काम पर लगा दिया था और वादी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को निर्माणाधीन मकान के बाहर खड़ा कर दिया था कुछ समय बाद जब वादी मौके पर आए तो वादी की मोटरसाइकिल संख्या Uk07BY-9053 अपाचे वहा पर नही थथी व लेबर वाला व्यक्ति भी गायब था वादी द्वारा 2 दिनों तक अपनी मोटर साईकिल व मजदूर को तलाश करते रहे लेकिन जब वादी की मोटरसाइकिल नहीं मिली तो वादी थाना सेलाकुई पर आये तथा उनके द्वारा थाना सेलाकुई पर अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई थी।
जिस पर दिनांक 16-09-21 को ही वादी की लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर मु.अ.स. 119/21धारा 379 भादवी मे अज्ञात अभियुक्त के विरुद्द अभियोग पंजीकृत* किया गया था और विवेचना उपनिरीक्षक प्रवेश रावत के सुपुर्द की गई थी।
उपरोक्त वाहन चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यथाशीघ्र अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर के दिशा निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में थाना सेलाकुई पर थानाध्यक्ष महोदय थाना सेलाकुई द्वारा एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौं को चैक करते हुए स्थानीय स्तर पर मुखबिर तंत्र की सहायता लेते हुए एक पुलिस टीम को क्षेत्र मे रवाना किया गया।
गठित रवानाशुदा पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर घटना स्थल राजा के ढाबे के पास सेलाकुई क्षेत्र से अभियुक्त रामनिवास को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी की गयी मोटरसाइकिल संख्या Uk07BY-9053 अपाचे को बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया* गिरफ्तार अभियुक्त रामनिवास को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
विशेष : अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा सेलाकुई क्षेत्र में चलते फिरते फैक्ट्रियों में तथा दैनिक मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता है जिससे उसकी नशे की लत पूरी नहीं होती है और लालच में आकर उसके द्वारा उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है अभियुक्त की उपरोक्त मोटरसाइकिल को बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी!
नाम पता अभियुक्त
1- रामनिवास पुत्र राम चंदूलाल निवासी ग्राम कुंवरपुर दानपुर थाना कुलड़िया जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराएदार पीठवाली गली जमनपुर थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 20 वर्ष!
बरामद माल
1-मोटरसाइकिल संख्या Uk07BY-9053 अपाचे
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही