प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्षी पार्टियों पर बरसे पूर्व विधायक शहजाद
लक्सर। मुखिया होटल के सभागार में बसपा के पूर्व विधायक शहजाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि संजय गुप्ता विधायक नहीं बल्कि अवैध खनन का कारोबारी है।यह एक बेशर्म बिजनेसमैन है, और बेशर्मी से खनन करने वाला खनन माफिया है।
‘उन्होंने कहा कि अनेक खनन माफिया उनकी सरपरस्ती में पल रहे हैं,वह एक बेशर्म विधायक है। शहजाद ने कहा कि संजय गुप्ता राजनीति नहीं करता बल्कि बेशर्मी के साथ विधायकी करता है,वह जनता से सरोकार नहीं रखता बल्कि जनता से दूर रहने वाला विधायक है।
बसपा के पूर्व विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के11विधायकों में यह सबसे घोटालेबाज विधायक है, अवैध खनन स्टोन क्रेशरों से महीना लेना इनका कार्य है। संजय गुप्ता ने अपने परिवार के सभी लोगों को ठेकेदार बना दिया है,क्या कोई और ठेकेदार नहीं बन सकता। उसके सगे-संबंधी,भाई- रिश्तेदार सभी ठेकेदारी का काम कर रहे हैं।
उन्होंने मांग की कि एसआईटी टीम गठित कर संजय गुप्ता की जांच कराई जाए।उन्होंने कहा कि संजय गुप्ता एक ऐसा विधायक है जिसकी विधायक निधि से एक काम के तीन-तीन बार पैसे निकाले जा चुके हैं।
‘उन्होंने कहा मैं भी पूर्व में दो बार विधायक रह चुका हूं विधायक का काम जनता से सरोकार रखना होता है, जबकि संजय गुप्ता को जनता से कोई सरोकार नही है उसे केवल अवैध रूप से किए जाने वाले बिजनेस से सरोकार है।
शहजाद ने मांग की कि संजय गुप्ता के भाईयों- रिश्तेदारों व सरकारी अधिकारियों की कॉल-डिटेल निकाली जाए, रात्रि में कभी 12:00 बजे तो कभी 2:00 बजे संजय गुप्ता के भाई और रिश्तेदार अधिकारियों को फोन कर अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर पकड़वाने व छुड़वाने का काम करते हैं जो विधायक की गरिमा के बाहर है।
पूर्व बसपा विधायक शहजाद ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में पंजाब में दलित समाज के व्यक्ति को जो सीएम बनाया है वह उसकी एक राजनीतिक चाल है। उन्होंने दलित समाज के व्यक्ति को सीएम बना दिया लेकिन साथ ही उसकी शक्ति पर अंकुश लगा दिया, सिद्धू को चुनाव का चेहरा घोषित कर सीएम की शक्ति पर अंकुश लगाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि दलित को अगर कोई सीएम बना सकता है तो वह केवल बहुजन समाज पार्टी है और कोई भी पार्टी दलित को सीएम नही बना सकती। सिद्धू को चुनाव का चेहरा घोषित करने की कांग्रेस की यह बात मेरे गले नही उतर रही है।साथ ही शहजाद ने कहा कि सुल्तानपुर मेरे समाज का बहुत बड़ा गांव है, मेरे समाज में सुल्तानपुर को राजधानी माना जाता है। अगर में चुनाव लड़ा तो इस बार सुल्तानपुर में हुए अभी तक के सभी पोल को पीछे छोड़ दूंगा।
More Stories
डीजीपी उत्तराखंड ने दिए समीक्षा बैठक के मुख्य दिशा-निर्देश
अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
वीर बाल दिवस’ पर समर्पित एक चित्रात्मक पुस्तक का विमोचन