भगवानपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित लाइव स्टेक पायलट प्रोजेक्ट योजना अंतर्गत ग्राम हल्लुमाजरा में पशुपालन विभाग हरिद्वार द्वारा एक गोष्ठी एवं बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | भारत सरकार द्वारा संचालित होने वाली लाइव स्टेट पायलट प्रोजेक्ट योजना के बारे में डॉ मायामित्त सैनी पशु चिकित्सा अधिकारी सिकरोड़ा द्वारा पशु पालकों योजना के बारे में जानकारी दी और घनेंद्र सिंह वेटरनरी फार्मासिस्ट द्वारा ईगोपाला ऐप के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया साथ ही पशुपालकों के एंड्राइड फोन में कि ईगोपाला ऐप डाउनलोड कर विस्तार से योजना के बारे में जानकारी दी
संदीप कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा पशुओं के ईयरटेग के बारे में जानकारी एवं उसके लाभ के विषय में जानकारी दी गई साथ ही बांझपन चिकित्सा शिविर में पचास से अधिक पशुओं की चिकित्सा की गई इस दौरान विभाग द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में लगभग अस्सी पशुपालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया इस दौरान डॉमायामित्त सैनी पशु चिकित्सा अधिकारी सिकरोड़ा के अलावा घनेंद्र सिंह वेटरनरी फार्मासिस्ट भरत सिंह संदीप कुमार मनोज कुमार सूरज पाल सिंह सैनी चंद्रभान सिंह देशराज सिंह सैनी जलसिंह नीतू कुमार सचिन कुमार भोले राम आदि पशुपालकों द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया |
More Stories
डीजीपी उत्तराखंड ने दिए समीक्षा बैठक के मुख्य दिशा-निर्देश
अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
वीर बाल दिवस’ पर समर्पित एक चित्रात्मक पुस्तक का विमोचन