देहरादून। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा व महानगर उपाध्यक्ष फारूक राव के नेतृत्व मैं डी0 जी0 हेल्थ देहरादून का घेराव किया गया, महानगर उपाध्यक्ष फारूक राव ने बताया कि हमारे संज्ञान मैं आया है कि कुछ दिन पूर्व कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून मैं वरिष्ठ डॉक्टर जो प्रशासनिक कार्य भी देखते है उनके द्वारा किसी महिला इंटरनल डॉक्टर को काफी समय से परेशान कर रहे है, वह बोलचाल ओर शारारिक रूप से उनका शोषण कर रहे है, वरिष्ठ डॉक्टर होने के चलते उन्होंने उनकी इस हरकत को नजर अंदाज किया, लेकिन वह नही माने, हमारे संज्ञान मैं आया है कि वह डॉक्टर इंटर्नल डॉक्टर को फ़ोन करके परेशान करते है और अकेले कमरे मै आने को कहते है ओर वह काम के दौरान महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ भी करते है, फारूक राव ने ओर बताया कि यह डॉक्टर पहले भी योन शोषण के आरोपो मैं घिरे थे व इनपर कोर्ट मे केस भी चल रहा है उनके बाद भी इनके द्वारा ऐसी हरकत सामने आई है जो कि बहुत अशोभनीय व शर्मिंदगी भरी है।
इस प्रकार की हरकत यदि राजधानी के एक बड़े सरकारी अस्पताल मे हो रही है तो यह बहुत दुःखद घटना है, फारूक राव ने बताया कि जिस डॉक्टर ने यह हरकत की है उस डॉक्टर को कोरोनेशन से गांधी हॉस्पिटल मैं भेज दिया गया है जब कि गांधी हॉस्पिटल भी कोरोनेशन हॉस्पिटल का ही हिस्सा है इस इसलिए उस डॉक्टर को तत्काल निलंबन किया जाए व दूसरा आपके द्वारा जो जांच कमेटी डॉक्टर के ऊपर गठित की गई है वह कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टरों की ही बनाई गई है, हमे पूर्ण विश्वास नही है कि जांच पूर्ण रूप से सही होगी इसलिए आप जांच कमेटी मैं कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टर न रख कर बाहर के डॉक्टर की कमेटी गठित की जाए व तीसरी मांग की उत्तराखंड मैं जितने भी हॉस्पिटल है चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट सभी मैं सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जाए।
फारूक राव ने कहा कि यदि जल्द कार्यवाही नही हुई तो उग्र अंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन को संज्ञान मैं ले कर डी0 जी0 हेल्थ ने जल्द उचित कार्यवाही करने की बात कही।
इस मौके पर युथ कांग्रेस महासचिव सोनू, जिलाध्यक्ष रोबिन त्यागी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रितेश छेत्री, राजपुर विधानसभा अध्यक्ष मोनी मेहता, समीर मालिक, संदीप कुकरेती, अरविंद काटिया, अब्दुल समद, पीयूष छाबड़ा, रागिब मालिक, अभिषेक बिष्ट, सूरज छेत्री, हेमंत कोठारी, शोऐब अहमद, उत्कर्ष, सिद्धार्थ नेगी, बननी कोठारी,
More Stories
घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मॉक ड्रिल एक ऐसा अभ्यास होता है जिसमें वास्तविक परिस्थितियों की तरह ही हवाई हमले के सायरन बजाए जाते हैं
बाबा केदार के दर्शनों को उमड़े भक्त, चौथे दिन ही आंकड़ा एक लाख पार