April 30, 2025

Pradhan Express

News Portal

एक रोल नंबर परीक्षार्थी दो, पुलिस ने किया गिरफ्तार


देहरादून। एस के थॉमस कुलसचिव वन अनुसंधान संस्थान देहरादून एफआरआई द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 3/10/21 को वन अनुसंधान संस्थान द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें एक केंद्र खुड्बुड़ा स्थित गुरु राम राय स्कूल मे परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक द्वारा पाया गया कि अमित नाम के दो छात्रों द्वारा एक ही रोल नंबर के प्रवेश पत्रों द्वारा परीक्षा देने का प्रयास किया गया।

जिसमें से कक्ष निरीक्षक द्वारा एक युवक के प्रपत्र की जांच करने के बाद उसको परीक्षा में शामिल करवाया गया तथा दूसरे व्यक्ति को परीक्षा से अलग कर दिया गया। कुलसचिव वन अनुसंधान केंद्र द्वारा उक्त प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 450/21 धारा 420/120बी/465/466/468/471 आईपीसी कायम व पंजीकृत किया गया।

विवेचना एसआई पंकज तिवारी प्रभारी चौकी खुर्बुरा के सुपुर्द की गई। दौरान विवेचना विवेचक द्वारा अमित पुत्र रणधीर निवासी ग्राम गिरावर थाना लाखन जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। जिसको वास्ते न्यायिक रिमांड न्यायालय भेजा गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-अमित पुत्र रणधीर निवासी ग्राम गिरावर थाना लाखन जिला रोहतक हरियाणा

गिरफ्तार करने वाली टीम
1-एस आई पंकज तिवारी प्रभारी चौकी खुड्बुड़ा कोतवाली नगर
2-कॉ0 955 दिनेश नेगी कोतवाली नगर
3-कां0 1050 जसवीर सिंह कोतवाली नगर

news