January 1, 2025

Pradhan Express

News Portal

पुलिस ने कराई थाना क्षेत्र हिस्ट्रीशीटरों की परेड

रायवाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी/परेड की कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा आज दिनांक 12/10/2021 को थाना क्षेत्र हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी गयी।

उपरोक्त परेड में थाना रायवाला क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर उपस्थित हुए। थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा सभी हिस्ट्रीशीटरों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया। तथा सभी हिस्ट्रीशटरों को थाना रायवाला क्षेत्र में शांति बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।

थाना रायवाला पर उपस्थित HS

01- गुरुदेव उर्फ डैनी पुत्र इन्द्र सिंह निवासी ग्राम छिद्दरवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून
02- राकेश पुत्र बलजोर निवासी ग्राम रायवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून
03- राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र स्व0 जगन्नाथ निवासी ग्राम हरिपुरकलाँ थाना रायवाला जनपद देहरादून
04- देव बहादुर पुत्र किशन बहादुर निवासी ग्राम रायवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून।

news