38.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
लक्सर : 6.62 ग्राम स्मैक के साथ चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
लक्सर-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव खड़ंजा कुतुबपुर से पुलिस ने एक व्यक्ति को 38.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।जिसकी कीमत ₹110000 बताई गई है। आरोपी को न्यायालय समक्ष पेश किया गया है।
‘क्षेत्र में बढ़ते नशीले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी लक्सर के पर्येवेक्षण में लक्सर क्षेत्र अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र की रायसी पुलिस चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल अवनेश, शूरवीर सिंह, अमित नेगी व नारकोटिक सैल कांस्टेबल दीपक और रियाज अली हरिद्वार की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए गाँव खड़ंजा कुतुबपुर से रायसी की ओर सड़क पर जाते एक 40 वर्षीय व्यक्ति मुसर्रत पुत्र रियासत को गिरफ्तार किया।
‘गिरफ्तार मुसर्रत के कब्जे से 38.30 ग्राम अवैध स्मैक मय एक इलैक्ट्रानिक तराजू व ₹ 2500/- रुपये नगद बरामद किये गये।
‘पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त मुसर्रत ने बताया की यह स्मैक उसने बुड्ढाहेड़ी गांव निवासी एक व्यक्ति से खरीदी है।जहां से स्मैंक खरीदने के लिए उसे उसके भाई इकराम उर्फ भूरा ने भेजा था।’पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मुशर्रत और इकराम स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांव में स्मैक पीने वाले लड़को को बेचते हैं।पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 1 लाख 10 हज़ार ₹ है।
वही कुआंखेड़ा पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अलग-अलग दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों को 6.62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपी मंगलौर तथा दो आरोपी पुरकाजी के रहने वाले हैं।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर पूरी नजर रखी जा रही है,नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा।गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सभी को न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा।
More Stories
डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस व्यवस्था को देख आमजन ने भी किया एसएसपी दून का धन्यवाद
सीएम के निर्देश नव वर्ष के आगमन पर पर्यटकोंके लिए यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाय