January 8, 2025

Pradhan Express

News Portal

काजी निजामुद्दीन के प्रति युवाओं में दिख रहा है जोश

 

मंगलौर। मंगलौर से कांग्रेस के विधायक काजी निजामुद्दीन युवाओं में लोकप्रिय होते नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने काफी समय बचा है ऐसे में सभी पार्टियों के नेता युवा वर्ग को अपनी तरफ आकर्षित करने में लगे हैं क्योंकि किसी भी पार्टी को जिताने में युवा वर्ग का अहम रोल होता है। विधायक काजी निजामुद्दीन युवा हैं और युवाओं के प्रति उनका कुछ अलग ही नजरिया है काजी निजामुद्दीन खेलों में भी रुचि रखते हैं और कुछ मौके पर तो हुए युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेलते नज़र आते हैं।

मंगलौर में काजी निजामुद्दीन युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। हाल ही के दिनों में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जब मंगलौर पहुंची थी तो हजारों की तादाद में युवाओं ने उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। जिससे विरोधी खेमे में हलचल मच गई थी। काजी निजामुद्दीन चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं और गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और उनको भारी समर्थन भी मिल रहा है।

news