(चंद्र मोहन मल्होत्रा)
देहरादून। रविवार को लारा सिंह पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम शेरपुर खेलमऊ थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार उत्तराखंड व कार्तिक निर्वाल पुत्र तेजेंद्र सिंह निवासी शिव विहार कैराना पानीपत रोड शामली हाल निवासीगण 311 किशनपुर कैनाल रोड राजपुर द्वारा थाना राजपुर आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कमरे से मोबाइल, लैपटॉप, नगदी, व मोटरसाइकल इत्यादी सामान चोरी होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना राजपुर पर उक्त चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मु0अ0सं0 215/21 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद देहरादून द्वारा देहरादून जनपद अन्तर्गत हो रही चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु समस्त थानाप्रभारीयों को सख्त निर्देश दिये गये।
जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एंवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला के मार्गदर्शन में थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत विगत कई दिनों से बंद घरो में चोरी की घटनाओं का अनावरण हेतु थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा टीम बनाकर त्वरीत कार्यवाही के करते हुये पुलिस टीम तैयार कर क्षेत्र के पूर्व चोरो व संदिग्ध व्यक्तियो की लिस्ट बनाकर पूछताछ शुरु की गयी तथा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की सघन जांच की गयी तथा मुखबिर नियुक्त किये गये । इसी क्रम में दिनांक 25/10/2021 को पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी जिस सूचना पर राजपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मालसी डियर पार्क के पास से एक मो0सा0 सवार व्यक्ति रोककर पकड़ा गया तथा मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ की गयी ।
पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पुत्र बलवीर नि0 ग्राम सासौ पट्टी मवालस्यू, किरखू जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 23 बताया । पुलिस टीम द्वारा सख्ताई से पूछताछ पर राहुल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब वर्तमान में मेरे पास कोई रोजगार का साधन नही है लॉकडाउन के चलते मै जहाँ प्राईवेट नौकरी करता था वह भी चला गया था । वर्तमान में मेरे पास कोई रोजगार नही है । कल दिनांक 24/10/2021 को मैं किशनपुर कैनाल रोड के आसापास सुबह लगभग 04.-05 बजे घुम रहा था मुझे एक घर का बाहर का दरवाजा खुला मिला मैने दरवाजे के अऩ्दर झांक कर देखा तो उनका अन्दर के कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था मौका पाकर मैने अन्दर खिड़की से झांककर देखा तो 04 लडके सो रहे थे फिर मै धीरे से अन्दर कमरे में चला गया मैंने वहां पड़े एक बैंग को उठाया उसमें वहां आसपास पड़े उनके तीन मोबाइल, दो घडी, एक वालेट, एक लैपटॉप, ईयरफोन को बैग में डाल लिया मुझे वहां पर खुटी पर एक बाईक की चाबी भी मिली जिसको मैने बाहर वाली बाईक में लगाकर देखा तो वह उसी की थी।
उसने बैग में उपरोक्त सारा सामान भरके उन्ही की बाईक को लेकर निकल गया कल मैने उक्त सामान व मो0सा0 लेकर बेचने हेतु एक दो जगह गया लेकिन कोई सामान लेने को तैयार नही हुआ । फिर मैं आज सुबह पुन: उक्त सामान को बेचने हेतु निकला था। पकडे गये अभि0 राहुल उपरोक्त से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल बरामद हुआ है तथा । अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करने पर उन्हे हिरासत पुलिस लिया गया । समय से मान0 न्यायालय प्रस्तुत किया जायेगा ।
नाम पता अभियुक्तगण
1- राहुल पुत्र बलवीर नि0 ग्राम सासौ पट्टी मवालस्यू, किरखू जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 23
More Stories
पुस्तक का उद्देश्य पारंपरिक अनाज श्रीअन्न को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित करना
एसएसपी ने अश्वरोही दल में शामिल महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता कर बढाया उनका मनोबल
डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम