January 6, 2025

Pradhan Express

News Portal

प्रेम संघ चलते पति ने बीवी के आशिक को गर्दन पर मारा चाकू, हालत बेहद गंभीर

नगर कोतवाली पुलिस का कार्य बेहद सराहनीय,मौके पर पहुँचकर अभियुक्त को किया गिरफ़्तार

 

सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के अरुण गैस गोदाम स्तिथ नूर बस्ती मे दर्दनाक घटना को दिया अंजाम, एक युवक द्वारा चाकू से गर्दन पर जानलेवा हमला किया गया जिसके चलते घायल युवक को आनन फानन ज़िला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

पूरा मामला यह है की प्रेम संघ चलते अभियुक्त हारून ने अपनी बीवी के साथ अवैध संबंध बनाने वाले युवक केसर को चाकू से गर्दन पर ज़ोरदार हमला किया मौके पर नगर कोतवाली स्पेक्टर,नौमेश कैंप इंचार्ज दरोगा व अन्य पुलिस कर्मी पहुँच कर अभियुक्त हारुन को गिरफ्त मे लेकर घायल युवक केसर को ज़िला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ पर ज़िला चिकित्सक अधिकारी ने उसकी हालत बेहद गंभीर बताई ।

 

news