January 6, 2025

Pradhan Express

News Portal

बुआ के पुत्र ने किया युवती के साथ गंदा काम

देहरादून। दिनांक 07-11-21 को काल्पनिक नाम रोहिणी डालनवाला द्वारा थाने पर आकर सूचना दी कि आकाश पुत्र विल्ला सिंह निवासी शेरपुर अभी राजपुर नवादा बिजनौर उ0प्र0 जो कि उनका रिश्ते में ननद का लडका है जो कि हमारे साथ जनवरी से अप्रैल 2021 तक हमारे घर मे रह रहा था जिसके द्वारा मेरी नाबालिग पुत्री को धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया है तथा घर में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी तहरीर आधार पर थाने पर मु0अ0सं0-237/21धारा 376,506भादवि व3/4 पोक्सो अधि0 में अभियुक्त आकाश उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

जिसकी विवेचना उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार उ0नि0 आरती कलूडा थाना राजपुर के सुपुर्द हुई। अभियुक्त तभी से फरार चल रहा था उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने पर उक्त मुकदमें के वाछित अभियुक्त की तलाश एव घटना का अनावरण हेतु टीम गठित की गयी।

गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व अभियुक्त के मोबाईल सीडीआर की लोकेशन आधार पर अभियुक्त को दिनांक 09-11-21 को होली मौहल्ला थाना कनखल जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता
आकाश पुत्र विल्ला सिंह निवासी शेरपुर अभी राजपुर नवादा बिजनौर उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष

गठित पुलिस टीम
1-व0उ0नि0 महादेव उनियाल थाना डालनवाला देहरादून।
2-उ0नि0 संजय सिंह रावत थाना डालनवाला देहरादून।
3-म0उ0नि0 आऱती कलूडा विवेचक
4- का0 1211 महेश उनियाल थाना डालनवाला देहरादून।
5- का0 644 सुनील कुमार चौधरी थाना डालनवाला देहरादून।
6 -का0 किरन कुमार sog

news