January 7, 2025

Pradhan Express

News Portal

घर में घुसा गुलदार ग्रामीणों में फैली दहशत, पढिये पुरी खबर

 

हरिद्वार पथरी क्षेत्र के ग्राम स्थल में एक घर के अंदर गुलदार घुसने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरी क्षेत्र के ग्राम स्थल में ग्रामीण मजहर के घर में गुलदार घुस जाने के बाद परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई जिस पर सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए घंटों की मशक्कत की गई देर रात चले गुलदार को पकड़ने कार्यवाही की खबर पूरे गांव में फैल गई जिससे ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई ।

गुलदार को पकड़ने आए वन विभाग की टीम में वन क्षेत्रअधिकारी दिनेश नौटियाल ,अजय ध्यानी सुरक्षा बल प्रभारी हरिद्वार ,उपवन क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार, रामनाथ वन दरोगा, गौतम कुमार वन दरोगा ,विशाल सिंह कुमार, सुखदेव वन आरक्षी ,भोले राम ,रतन सिंह ,प्यारा सिंह के साथ वन दरोगा गजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

news