6 दिसम्बर को रुड़की में श्री खाटूश्याम की भव्य भजन संध्या का होगा आयोजन,जयपुर व मुम्बई से आएंगे भजन गायक
श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से रुड़की में 6 दिसंबर को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में जयपुर एवं मुंबई के कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही विशाल दरबार आकर्षण का केंद्र होगा। इससे पहले 4 दिसम्बर को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम संयोजक और मित्र मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में श्री खाटूश्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुंबई,कोलकाता एवं जयपुर के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
उसके साथ ही चंडीगढ़ से बाबा का भव्य दरबार आएगा जिसके श्रंगार के लिए कोलकाता से कारीगर आएंगे और वह दरबार की साज सज्जा करेंगे। उन्होने बताया कि नगर में प्रथम बार बाबा का तोरण द्वार भी दरबार मे लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में पिछले दो वर्षों से श्रीखाटूश्याम की भजन संध्या नही हो पाई है। अब हालात सामान्य हुए हैं तो इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने बताया कि 4 दिसम्बर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि दुर्गा चौक से शुरू होकर अनाज मंडी, मेन बाजार, सिविल लाइन्स होते हुए लालकुर्ती स्थित बाबा खाटूश्याम मन्दिर में सम्पन्न होगी।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में विशेष आकर्षण बाबा का भव्य दरबार, झांकियां एवं बैंड आदि रहँगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोविड नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।
More Stories
अभियुक्तों के कब्जे से 47 ग्राम अवैध स्मैक तथा 118 ग्राम अवैध चरस हुयी बरामद
थाना काठगोदाम नैनीताल में दर्ज एनडीपीएस मुकदमें में 11 साल बाद नेपाल बार्डर से 50 हजार के ईनामी ड्रग तस्कर को धर लाई उत्तराखण्ड एसटीएफ
भिक्षावृत्ति के अंधकार से शिक्षा की रोशनी की ओर जिलाधिकारी का अभिनव प्रयास