January 9, 2025

Pradhan Express

News Portal

स्मैक तस्करी में दो व्यक्तिअलग-अलग जगह से गिरफ्तार,34 ग्राम स्मैक बरामद

लक्सर। कोतवाली पुलिस द्वारा बढ़ते नशे के कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अलग-अलग जगह से दो व्यक्तियों को 34 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया।
जनपद में आजकल नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है,आज कोई भी गांव,बस्ती इससे अछूती नहीं रह गई है।जहां पहले क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार होता था,वही अब स्मैंक कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है।युवाओं का रुझान इस और बड़ी तेजी से होने के कारण जहां अभिभावक परेशान हैं,वही पुलिस विभाग भी लगातार छापेमारी कर इस पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास कर रहा है,तथा प्रतिदिन स्मैक का व्यापार करने वालों को पकड़ कर न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है।

‘वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए लक्सर पुलिस ने टीम गठित कर नशे के कारोबार करने वाले नशा माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। जिसके तहत एसएचओ यशपालसिंह बिष्ट,एसआई नरेंद्र सिंह तोमर, एसआई लक्ष्मी प्रसाद विजलवान, कांस्टेबल अनिल व अजीत तोमर द्वारा आकील पुत्र मकसूद निवासी गांव लादपुर खुर्द को 24 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।वहीं एसआई लक्ष्मी प्रसाद ने कांस्टेबल अनिल चौहान और अजीत तोमर के साथ ग्राम जैनपुर खुर्द निवासी मेहताब उर्फ सोनू पुत्र हाकम से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।
कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

news