December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

वित्तीय साईबर हेल्पलाइन नबंर 155260 को बदला, अब 1930 हो गया

देहरादून। स्पेशल टास्क फ़ोर्स ना सिर्फ साइबर अपराध पर नक़ल कस रहा साथ में प्रतिदिन आम जान मानस की धनराशि भी वापस करवा रहा है।
वित्तीय साईबर हेल्पलाइन नबंर 155260 को बदलकर 
अब 1930 कर दिया गया है ।

साईबर वित्तीय हेल्पलाईन-1930 (पहले 155260) के द्वारा विगत 07 दिवस में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा तत्काल कार्यवाही कर कुल रु0 7,41,119/- (सात लाख इक्तालीस हजार एक सौ उन्नीस रुपये) की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी ।

राज्य मे बढते हुए साईबर अपराधों के मद्देनजर पीडितों / आम जनमानस की साईबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे साईबर हेल्पलाइन 1930(पहले 155260) संचालित किया जा रहा है। जिसमें साईबर अपराधों से पीड़ित आम जनता द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज करायी जा रही है । साईबर क्राईम थाने की टीम द्वारा मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत विगत 07 दिवस में लगभग 7,41,119/- (सात लाख इक्तालीस हजार एक सौ उन्नीस रुपये) की साईबर ठगी की धनराशि पीड़ितो के बैंक खातो में वापस करायी गयी है । साईबर अपराधियों द्वारा आम जनता को नये-नये तरीके से जालसाजी कर यह धनराशि ठगी की गयी थी । 
जिनमें-

1- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता भुवन राम निवासी चम्पावत के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें ऑनलाइन एफडी बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से रु0 4,01,000 /- (चार लाख एक हजार) रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात हेड का0 प्रो0 रकम सिंह, का0 नितिन रमोला, नरेश चन्द्र के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेट/बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये रु0 4,01,000 /- (चार लाख एक हजार) की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गई।

2- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता राजेन्द्र प्रसाद निवासी देहरादून के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें ऑनलाइन एफडी बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से रु0 1,39,000 /- (एक लाख उन्नतालीस हजार) रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात हेड का0 प्रो0 रकम सिंह, का0 नितिन रमोला, नरेश चन्द्र के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेट/बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये रु0 1,39,000 /- (एक लाख उन्नतालीस हजार) की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गई।

3- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता विपुल चौहान निवासी उधम सिंह नगर के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें रिश्तेदार बनकर अकांउट में पैसे डालने के नाम पर लिंक भेज कर UPI के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से रु0 2,03880/- (दो लाख तीन हजार आठ सौ अस्सी) रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात का0 नितिन रमोला के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेट/बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 54,900/- (चौव्वन हजार नौ सौ) रुपये की धनराशि वापस करायी गई ।

4- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता देवेश पन्त निवासी अल्मोड़ा के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें पंतजलि कस्टमर केयर अधिकारी बनकर पंतजलि में रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लिंक भेजकर UPI के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से रु0 30,600/- (तीस हजार छः सौ ) रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात का0 नितिन रमोला के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेट/बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 30,600/- (तीस हजार छः सौ ) रुपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गई ।

5- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता हीरा सिंह निवासी पिथौरागढ़ के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें दोस्त बनकर खातें में पैसे डालने के नाम पर ऑनलाइन लिंक भेजकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से रु0 30,000 /- (तीस हजार) रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात हेड का0 प्रो0 रकम सिंह, का0 नितिन रमोला, नरेश चन्द्र के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेट/बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये रु0 30,000/- (तीस हजार) की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गई।

6- साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता सोनू निवासी उधम सिंह नगर के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें रिश्तेदार बनकर खाते में पैसे डालने के नाम पर UPI  पिन पूछकर UPI के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से रु0 98,000/- (अठ्ठानवे हजार) रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात उ0नि0 अनिल चौहान, का0 हरेन्द्र व करूणेश के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेट/बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 50,000/-(पचास हजार) रुपये की धनराशि वापस करायी गई ।

7-साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता राखी निवासी उधम सिंह नगर के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर Anydesk एप्प डाउनलोड कराकर UPI के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से रु0 44,702/- (चौबालीस हजार सात सौ दो) रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात का0 नितिन रमोला के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित वॉलेट/बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 35,619/- (पैंतीस हजार छः सौ उन्नीस) रुपये की धनराशि वापस करायी गई ।

news