April 20, 2025

Pradhan Express

News Portal

शांति कानून-व्यवस्था भंग में दो अभियुक्त गिरफ्तार

शांति कानून-व्यवस्था भंग में दो अभियुक्त गिरफ्तार

सहसपुर । 112 से सूचना प्राप्त हुई जामा मस्जिद के पास सहसपुर देहरादून दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो रहा है जिस पर थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा हल्का प्रभारी एवं चीता कर्म गणों को सूचना पर रवाना किया गया मौके पर दोनों पक्ष का जमीन को लेकर विवाद था एवं दोनो पझ एक दूसरे पर उत्तेजित होकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे अभियुक्त इश्तियाक अभियुक्त शकील को अंतर्गत धारा 151/ 107/ 116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया ! अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

news