April 20, 2025

Pradhan Express

News Portal

स्वास्थ्य के प्रति जन जागरण,450 किलोमीटर की साईकिल यात्रा पर निकले डॉक्टर अनिल नुसरण

 

हरिद्वार । स्वास्थ्य के प्रति जन जागरण के उद्देश्य से 450 कोलोमिटर की साईकिल यात्रा पर डॉ अनिल नुसरण मेरठ से निकले हैं साइकिल यात्रा के दौरान बीती देर रात पतंजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचे डॉक्टर अनिल नुसरण का कहना है कि इस साईकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस साइकिल यात्रा के दौरान अपने एक स्लोगन शादी से पहले मेडिकल कुंडली बनवाएं लड़के लड़की का एचआईवी टेस्ट करवाएं जिसका मुख्य उद्देश्य है की स्वस्थ माता-पिता की संतान भी स्वस्थ होगी को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह जन जागरण यात्रा प्रारंभ की है।

इसके साथ रक्तदान को लेकर भी हमारे द्वारा अपील की जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान महादान है और किसी अनजान को जीवन दान देना बड़े ही पुण्य का काम है। उन्होंने साईकिल यात्रा के दौरान बताया कि इस साईकिल यात्रा का एक और उद्देश्य भी है कि साइकिल चलाने से आप किस तरह से स्वस्थ रह सकते हैं और किन किन बीमारियों से बच सकते हैं के लिए भी जन जागृति कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि आज के दौर में इंसान 3 तरह के बीमारियों से ज्यादा ग्रस्त है जिसमें हाइपरटेंशन, डिप्रेशन और डायबिटीज उन्होंने कहा कि यदि सूर्य उदय से पहले कोई भी व्यक्ति साइकिल चलाएं तो इन सभी बीमारियों से बच सकता है इसके साथ साथ भूख ना लगना, नींद ना आना और बेचैनी जैसी बीमारियों से भी निजात पा सकता है।

डॉ अनिल नुसरण का कहना है कि जीवन एक बार मिलता है, बार-बार नहीं मिलता और साइकिल चलाने से आप अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं। आपको बताते चलें कि डॉ अनिल अनुसरण यह साइकिल यात्रा मेरठ से रुड़की हरिद्वार देहरादून पोंटा साहिब होते हुए सहारनपुर से वापस मेरठ जाकर संपन्न होगी।

news