खुद खुद बड़ा पुलिस ने लूट की घटना को मात्र कुछ ही घंटों में खोला,अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून। बीती 3-6–2022 को वादी अभय जैन पुत्र राजकुमार जैन निवासी 95 तिलक रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत दिनांक 29 मार्च 2022 को समय रात्रि लगभग 11:00 बजे जब वह बिंदाल पुल से तिलक रोड महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज अपने मोबाइल से बात करता आ रहा था तो एक मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से आकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गया मैंने उसका पीछा किया लेकिन हाथ नहीं आया मैं उसकी मोटरसाइकिल नीली सफेद अपाचे का नंबर यूके 07 1606 ही पढ़ पाया तहरीर के आधार पर चौकी खुडबूढ़ा में मुकदमा अपराध संख्या 273/2022 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना एस आई रवि प्रसाद कवि को सुपुर्द की गई ।
लूट की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश निर्गत किए गए पुलिस अधीक्षक नगर* व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के प्रवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा लूट की घटना के खुलासे हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन करते हुए निर्देश दिए गए I पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से आस पास के सीसीटीवी कैमरो से एवम मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिनांक 3- 6-22 को अभियुक्त को लूट के मोबाइल के साथ रामप्यारी स्कूल के पास से तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर UK07 DJ 1606 के साथ गिरफ्तार किया I गिरफ्तार अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
पूछताछ का विवरण
अभीयुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि वह नशे का आदी है तथा नशे की जरूरत पूरा करने के लिए मोबाइल लूट करता है पूर्व में भी लूट में थाना पटेल नगर से जेल जा चुका है तथा थाना कैंट से भी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मैं जेल जा चुका है दिनांक 29 मार्च 2021 को मैं नशे में था तथा तिलक रोड से अपने अपनी बाइक अपाचे से घर की तरफ जा रहा था मुझे एक आदमी मोबाइल से बात करता हुआ दिखाई दिया तो मैं उसका मोबाइल छीन कर भाग गया।
1उ०नि० रवि प्रसाद कवि चौकी प्रभारी खुडबूडा 2 कॉन्स्टेबल संतोष पवार 3 कॉन्स्टेबल रविंद्र रावत 4 कॉन्स्टेबल जसवीर
More Stories
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
स्कूल में ताला तोड़कर कर दी नकबजनी की घटना कारित,दून पुलिस ने किया गिरफ्तार