कुंती गधेरे से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने दी 14.99 लाख धनराशि की स्वीकृति
बागेश्वर। नगर के मंडलसेरा में कुंती गधेरे से होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 14.99 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति राशि से सिंचाई विभाग सुरक्षात्मक कार्य करेगा। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारी को कुंती गधेरे की समस्या का निजात दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कुंती गधेरा मंडलसेरा व आसपास के क्षेत्रों के लिए समस्या बना हुआ है। मामूली बरसात में गधेरे का पानी मंडलसेरा व जीतनगर मोहल्ले में पहुंचता है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने क्षेत्र का भ्रमण करके कुंती गधेरे से हुए नुकसान का जायजा लेकर इसकी रोकथाम करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए थे। इधर प्रस्ताव के आधार पर जिलाधिकारी ने आपदा न्यूनीकरण मद के तहत कुंती नाले में सुरक्षात्मक कार्य हेतु 14.99 लाख रूपये की राशि स्वीकृत प्रदान की है। उन्होंने स्वीकृत राशि से रोकथाम के उपाय कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा है।
More Stories
उत्तराखंड के एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिल रही पहचान: सीएम पुष्कर सिंह धामी
ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में महिला अभियुक्ता को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई