December 27, 2024

Pradhan Express

News Portal

भाजपा विधायक रुड़की ने दे दी निवर्तमान मेयर को जान से मारने की धमकी

नगर विधायक पर गंभीर आरोप,निवर्तमान मेयर गौरव गोयल को जान का खतरा

 

रुड़की।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में अपनी जान का खतरा बताते हुए नगर विधायक पर गंभीर आरोप लगा उन्हें कटघरे में खड़ा किया।उन्होंने कहा कि आज दोपहर लगभग तीन बजे वे नगर में एक श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे,जहां नगर विधायक प्रदीप बत्रा भी पहुंचे।प्रेसवार्ता में निर्वतमान मेयर गौरव गोयल ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के पश्चात जब वे चलने लगे तो नगर विधायक ने उन्हें रोक कर कहा कि सुधर जा,नहीं तो मैं सुधार दूंगा और अगर शहर में रहना है कि नहीं।मैं तुझे मरवा से उड़वा दूंगा,जिस पर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने अपनी कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी।केवल इतना कहा कि जो तुम्हारे से हो कर लेना और इतना कहकर वे वापस अपने आवास चले आए,जहां पर उन्होंने अपने समर्थकों को बुलाया और एक प्रेसवार्ता करते हुए नगर विधायक पर खुला आरोप लगाते हुए कहा कि यह नगर का बड़ा भूमाफिया बन चुका है और अब वह माफिया के साथ-साथ गुंडागर्दी पर भी उतारू है।

धमकियां देकर मुझे नहीं,बल्कि आम लोगों को भी अब आतंकित कर उनकी जमीन-जायदाद को हड़प रहा है।उन्होंने कहा कि हाल ही में एक बड़ा घोटाला उनका रपटे के रूप में सामने आया है,जिसे मेरे द्वारा ही प्रमुखता से उठाया गया और इससे पूर्व में भी कई ऐसे मामले नगर में नगर विधायक के मेरे द्वारा उजागर किए गए चुके हैं,जिसमें उसने अपनी सगी बहन की जायदाद तक को नहीं छोड़ा।

ऐसा भूमाफिया किस्म का व्यक्ति भाजपा की जड़ों में मट्ठा डालने का काम कर रहा है।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नगर विधायक को कटघरे में ला खड़ा किया है।गौरव गोयल ने कहा कि वह राजनीति नहीं,बल्कि नगर की जनता की सेवा करने के लिए कि विगत बीस वर्षों से जनता के बीच में हैं और जब तक ईश्वर ने मुझे जीवन दिया है,मैं जनता की सेवा करने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाता रहूंगा।इस अवसर पर उमेश प्रधान,सौरभ कुमार,अमन अरोरा,अनूप शर्मा, निखिल शेट्टी,गौरव त्यागी,पीयूष जैन,शेखर सिंघल,देशबंधु गुप्ता,इमरान देशभक्त,मयंक अग्रवाल,हेमंत जुल्का,बंटी जैन,रजनीश गुप्ता,अमर अली, अभिषेक सैनी,विशाल गांधी,आशीष अग्रवाल, दीपक भारती,तुषार गोयल,सार्थक गोयल, जावेद साबरी आदि मौजूद रहे।

news