December 26, 2024

Pradhan Express

News Portal

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दी शुभकामनाएं

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने रक्षाबंधन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भाई-बहन के रिश्ते को सम्मान और स्नेह का प्रतीक मानता है। इस अवसर पर, विधानसभा अध्यक्ष ने सभी उत्तराखंडवासियों से अपील की है कि वे इस दिन को पारिवारिक और सामाजिक सौहार्द्र को प्रोत्साहित करने के एक अवसर के रूप में मनाएं।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने संदेश में कहा, “रक्षाबंधन के इस खास अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देती हूं। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है। मैं आशा करती हूं कि यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए।”
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह पर्व महिलाओं के प्रति आदर सुरक्षा की भावना को मजबूत बनाता है| उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर ऐसा वातावरण बनाने का संकल्प लें, जहां महिलाओं एवं बालिकाओं की गरिमा का सम्मान हो. वे सुरक्षित महसूस करें| महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तीकरण, कार्यों व प्रयासों में अपना हरसंभव योगदान दें।

उन्होंने सभी से इस पर्व को मिल-जुलकर मनाने और एक-दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेह बनाए रखने की अपील की है।

news