December 26, 2024

Pradhan Express

News Portal

शातिर चरस सरगना आया टिहरी पुलिस की गिरफ्त में

शातिर चरस सरगना आया टिहरी पुलिस की गिरफ्त में

देवप्रयाग। थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा दिनांक 03.06.2024 को अभियुक्त बृजेश ध्यानी पुत्र कमल किशोर ध्यानी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, देहरादून व उसके साथी कुणाल जाटव पुत्र स्वर्गीय राजेश्वर नाथ जाटव निवासी जीवनी माया मार्ग,सब्जी मंडी, ऋषिकेश, देहरादून को अलग-अलग 500- 500 ग्राम अवैध चरस (कुल 01 किलो चरस) के साथ गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या:–12/2024 धारा 08/20/60 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया था। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा उक्त चरस को जनपद चमोली के मोबाइल नंबर:– 7895979944 के धारक से खरीदना बताया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा- निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकार नरेंद्रनगर महोदया के उचित पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा उक्त मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई जिसके तहत उक्त मोबाइल नंबर धारक का नाम पता शिवम पुत्र मदनपाल निवासी ग्राम खैरी खुर्द (पांडे प्लॉट) श्यामपुर, ऋषिकेश हाल निवासी ग्राम उरगम बड़ गानीडा, तहसील जोशीमठ, जनपद चमोली ज्ञात हुआ। पर्याप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त व्यक्ति का मुकदमा उपरोक्त की घटना में पूर्ण रूप से सम्मिलित पाए जाने पर दिनांक 20.08.2024 को थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा दबिश देकर उक्त अभियुक्त को जनपद चमोली के उसके वर्तमान पते से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को आज दिनांक 21.08.2024 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार, नई टिहरी भिजवा दिया गया है।

पुलिस टीम
01:– Si नरेंद्र गहलावत (विवेचक)
02:– कां0 दरवान
03:– कां0 पिंटू

news