पदभार संभालते ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए IG अरुण मोहन जोशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
देहरादून । चारधाम यात्रा को रुट को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए विशेष निर्देश।
यात्रा रुट पर स्लाइडिंग जोन,बोटेलनेक,वैकल्पिक मार्ग सहित कुल दस बिंदुओं पर काम करने के निर्देश।
पहाड़ी इलाकों पर रूटीन में आने वाले वाहनों की संख्या और क्षमता का आंकलन करने के निर्देश।
वही आपदा प्रभावित इलाकों में कस्बों,आश्रम मंदिरों में यात्रियों के ठहरने के लिए डाटा तैयार करने के निर्देश।।l
ताकि आपात समय में रोड ब्लॉक के दौरान यात्रियों को सुरक्षित ठहराया जा सके।
तो वही चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था बनाने के निर्देश।
टोकन सिस्टम से मंदिरों के बाहर नही फैलेगी अव्यवस्था, कतार में लग हर श्रद्धालु कर सकेगा दर्शन।
वही स्थानीय व्यापारियों को भी यात्रा से अधिक लाभ हो इसके लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश।
IG अरुण मोहन जोशी के द्वारा ली गई वीसी में SSP पौड़ी, SSP टिहरी,SP रुद्रप्रयाग, SP चमोली,SP ट्रैफिक, SP देहात देहरादून सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी