नाबालिग अपहर्ता को 24 घंटे के अंदर चंबा पुलिस ने किया बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
चंबा। थाना छाम क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपने नाबालिक लड़की काल्पनिक नाम रोशनी को चंबा बाजार से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना चंबा पर तत्काल मु0 अ0 स0 38/24 धारा 137(2)में पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना si अनिल भट्ट के सुपुर्द की गई।नाबालिग लड़की के तत्काल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के निर्देशन में थानाध्यक्ष चम्बा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पता रसी एवम अपहर्ता के मोबाइल सीडीआर के आधार पर आज सुबह नाबालिग लड़की रोशनी को अभियुक्त गौरब चमोली पुत्र ललिता प्रसाद चमोली निवासी ग्राम सेमलता थाना चंबा टिहरी गढ़वाल के साथ से बरामद किया गया एवम नाबालिग लड़की के बयानों के आधार पर पॉक्सो अधिनियम में धारा की बड़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त गौरव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया , जिसे बाद मेडिकल के मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नवनियुक्त एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस को अभियुक्त के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटाकर समय से आरोप पत्र प्रेषित करने तथा माननीय न्यायालय में ठोस पैरवी किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है. जिससे अभियुक्त को अधिकतम सजा दिलवाई जा सके, और ऐसे अपराध करने वाले के विरुद्ध समाज में एक मैसेज जा सके ।
नाम पता अभियुक्त
गौरव चमोली पुत्र श्री लालिता प्रसाद उम्र 22 वर्ष नि ग्राम सेमलता रानीचोरी थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल।
पुलिस टीम
1-लखपत सिंह बुटोला, थानाध्यक्ष चम्बा ।
2- उ०नि० अनिल भट्ट,
3- उ०नि० रीना नेगी
4- का० सतीश
5- म.का. आशा थाना चंबा टिहरी गढ़वाल
More Stories
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी
मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास