December 25, 2024

Pradhan Express

News Portal

10 हज़ार का ईनामी नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

10 हज़ार का ईनामी नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

 

देहरादून । वर्तमान में इनामी/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु संपूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में टीमें गठित कर इनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना कैंट पर पंजीकृत मु०अ०सं०- 103/24 धारा 8/20/27A/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित ईनामी अभियुक्त हिरोध सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत थी, पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्त के संभावित स्थानों पर दबिशें दी गई थी परंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था।

अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ₹ 10 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के दौरान आज दिनांक 02/10/2024 को पुलिस टीम को अभियुक्त के देहरादून आने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को प्रेमनगर क्षेत्र में मीठीबेरी के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूर्व में पुलिस द्वारा अभियुक्त के साथी नशा तस्कर इंद्रमणि बेलवाल को 02 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ में मुख्य अभियुक्त हिरोध सिंह का नाम प्रकाश में आया था।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उत्तरकाशी में मोरी क्षेत्र का रहने वाला है, पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त इंद्रमणि बेलवाल से उसकी मुलाकात उत्तरकाशी में चरस की तस्करी के दौरान हुई थी, अभियुक्त इंद्रमणि द्वारा उसे बताया गया था कि देहरादून में काफी शिक्षण संस्थान होने के कारण काफी संख्या में बाहरी राज्यो/ जनपदों से छात्र छात्राएं यहाँ पड़ने के लिए आते है, जिससे यहाँ चरस की काफी मांग रहती है, जिस पर अभियुक्त हिरोध, इंद्रमणि बेलवाल के साथ मिलकर चरस की सप्लाई करने लगा। अभियुक्त द्वारा पहाड़ी जनपदों से चरस एकत्रित कर इंद्रमणि बेलवाल के माध्यम से देहरादून भिजवाई जाती थी, जिसके एवज में उसे अच्छी खासी रकम मिल जाती थी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

हिरोध सिंह पुत्र रोजन सिंह निवासी ग्राम स्वीचाण, पो०ऑ०- नेटवार, तहसील मोरी, जिला उत्तरकाशी

पुलिस टीम

1- व०उ०नि० कुलवंत सिंह जलाल, कोतवाली कैंट
2- उ०नि० सत्येंद्र सिंह, चौकी प्रभारी पंडित वाडी
3- कां० देवेंद्र
4- कां० ललित (एसoओoजी )
5- कां० नरेन्द्र (एसoओoजी)
6- कां० विपिन (एसoओoजी)

news