April 20, 2025

Pradhan Express

News Portal

एसएसपी ने परेड के दौरान उपस्थित पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की दिलाई गई शपथ

 

 

देहरादून। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन देहरादून में रस्मी परेड का आयोजन किया गया। परेड के दौरान एसएसपी देहरादून तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्वांजली दी गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। साथ ही लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए बिना किसी पक्षपात, भय व असहिष्णुता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा विश्व में शान्ति सौहार्द तथा एकता स्थापित करने के लिये अपना पूर्ण प्रयास किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों/थानों तथा चौंकियो में भी उपस्थित पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई।

news