December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

केजरीवाल विचार मंच द्वारा बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

केजरीवाल विचार मंच द्वारा बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन*

देहरादून । केजरीवाल विचार मंच के कार्यकर्ताओ ने मंच के प्रदेश अध्यक्ष ओ पी मिश्रा के नेतृत्व में बिजली की भड़ती कीमतों को लेकर जिलाधिकारी कर्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन कर रहे मंच कार्यकर्ताओ ने कहा जिस प्रकार भा ज पा के राज में जनता महगाई बेरोजगारी से तंग आ चुकी है उस पर सरकार ने बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि कर जनता पर और बोझ डालने का काम किया है जिस कारण गरीब आदमी अपना घर नहीं चला पा रहा है।

मंच का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष ओ पी मिश्रा ने कहा की वित्तीय वर्ष 2023 24 में बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई थी।
इसके बाद फिर से वित्तीय वर्ष 2024 -2025 के लिए बिजली दरों में 23 से 27% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया है। पिछले 2 सालों में करीब 16% बिजली महंगी हो गई है। जिस कारण जनता में आक्रोश है विभाग द्वारा फिक्स्ड चार्ज में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। तथा समय-समय पर फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट के नाम पर भी उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश सैनी ने कहा की उत्तराखंड प्रदेश मे भोली -भालि गरीब जनता ओर बहन बेटियों पर जो अत्याचार हो रहे है सरकार उनपर बिलकुल भी अंकुश नहीं लगा रही है जिसको देखते हुए हम केजरीवाल विचार मंच के माध्यम से अत्याचार ओर भ्रष्टाचार को ख़त्म करके माननीय अरविन्द केजरीवाल ज़ी के सपनो को साकार करने का काम करेंगे

प्रदेश उपाध्यक्ष सुधा पटवाल ने कहा की पहले से ही महंगाई ,बेरोजगारी भ्रष्टाचार ,कालाबाजारी भू-माफियाओ शराब माफिया से प्रदेश की जनता त्रस्त है।
प्रदेश मिडिया प्रभारी विपिन खन्ना ने कहा की यदि सरकार ने इस समस्या व जनता पर हो रहे आर्थिक शोषण का जल्द संज्ञान न लिया तो सरकार के खिलाफ केजरीवाल विचार मंच उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।
प्रदर्शन करने वालों में ओ पी मिश्रा, हेमा भंडारी,विपिन खन्ना,अनिल सती, संजू नारंग, आशीष गॉड, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, शाहिन अशरफ, मयंक गुप्ता, शिल्पा भंडारी सुधा पटवाल राजीव तोमर, नासिर खान सीमा कश्यप, पंकज अरोड़ा, रिहाना परवीन संध्या चौटाला आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

news