April 20, 2025

Pradhan Express

News Portal

25 दिसम्बर से 3 जनवरी 2025 तक सरस आजीविका मेले का आयोजन

हल्द्वानी । 3 जनवरी 2025 तक हल्द्वानी एम.बी.इण्टर कालेज ग्राउंड में होने वाले सरस आजीविका मेले की तैयारियां को लेकर एक आवश्यक बैठक मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में जिला कॉपरेटिव बैंक सभागार हल्द्वानी में सम्पन्न हुई।

बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्तावित इस सरस आजीविका मेले की तैयारियां के संबंध में विचार विमर्श किया गया।बैठक में अवगत कराया कि एम.बी.इण्टर कालेज ग्राउंड हल्द्वानी में आयोजित मेले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें विभिन्न राज्यों से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग कर अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे।

प्रतिदिन पूर्वाह्न11बजे से अपराह्न 2 बजे तक विभागीय मीट एवं योजनाएं प्रदर्शन तथा अपराह्न 2 से 5 बजे तक विद्यालयी विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा सांय 5 बजे से 8 बजे तक सांस्कृतिक लोक कलाकार तथा प्रयोजक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस संबंध में विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को यथासमय सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन हेतु तैयारियों को लेकर प्रत्येक सप्ताह बैठक आहूत की जायेगी।

बैठक में उमाकांत पंत खण्ड विकास अधिकारी रामनगर उमाकांत पंत, सहायक विकास अधिकारी सुरेश अधिकारी, तनवीर असगर, खुशाल मर्तोलिया सुनील चन्याल,लोक कलाकार गोविन्द दिगारी, मोहन पाण्डे,डा विपिन विश्वकर्मा,जगदीश सिंह बिष्ट, ललित मोहन पाण्डे, प्रदीप उपाध्याय,मीनाक्षी कीर्ति आदि उपस्थित रहे।

news