December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

एडीजी, लॉ एंड आर्डर ने पुलिस कार्यालय, देहरादून में ली गोष्ठी

एडीजी, लॉ एंड आर्डर ने पुलिस कार्यालय, देहरादून में ली गोष्ठी

 

देहरादून। पुलिस कार्यालय देहरादून में वी0 मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एंव कानून व्यवस्था द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी क्रिसमिस/विन्टर कार्निवाल एंव नव वर्ष के दृष्टिगत गोष्ठी ली गई।

गोष्ठी के दौरान एडीजी, लॉ एंड आर्डर महोदय द्वारा आगामी क्रिसमिस/विन्टर कार्निवाल एंव नव वर्ष में बाह्य प्रदेशो से मसूरी आने-जाने वाले पर्यटको की बेहतर सुविधा हेतु कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था के सम्बंध में विचार विर्मश करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें। इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एंव कानून व्वस्था व राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र तथा अरूण मोहन जोशी, निदेशक यातायात द्वारा जनपद के कानून व्यवस्था एंव यातायात व्यवस्था के सम्बधं में आवश्यक सुझाव दिये गये। दून पुलिस द्वारा आगामी अवसरो के दृष्टिगत जनपद की कानून व्यवस्था एंव यातायात व्यवस्था के सम्बंध में पूर्ण तैयारियां की गई है, गोष्ठी में जनपद देहरादून के एसपी सिटी, एसपी देहात-1,एसपी देहात-2, ,एसपी ट्रैफिक सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी रहे उपस्थित रहे।

news