अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि: 2025 के विजन को सार्थक सिद्ध करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में सभी थाना क्षेत्रा में लगातार सघन चैकिंग तथा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई।
ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा मंसा देवी फाटक से आगे बाईपास रोड ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्त रामअवतार पुत्र श्री महेश्वरी साहनी को 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम/पता अभियुक्त
रामअवतार पुत्र महेश्वरी साहनी निवासी-गुर्जर बस्ती अमितग्राम थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 47 वर्ष
बरामदगी
01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा
पुलिस टीम
(1)- उ0नि0 ओमवीर सिंह
(2)- हे0का0 अमित राणा
(3)- हे0कानि0 नरेन्द्र सिंह
(4)- कानि0 शेखर सैनी
प्रेमनगर
देहरादून । यूपीईएस रोड के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान 03 लोग बिना हेलमेट के एक स्कूटी पर आते दिखाई दिए जिनको रुकवाकर उनके द्वारा प्रयोग की जा रही स्कूटी को चैक किया गया तो डिग्गी के अन्दर एक पॉलिथीन में अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ। उक्त तीनो व्यक्तियों में से एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लेते हुए अन्य दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के विरूद्व थाना प्रेमनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं वाहन सं0-यू0के007एफएफ-3256 (एक्टिवा) को सीज किया गया।
नाम/पता अभियुक्तगण
(1)- रजनीश पुत्र श्री मुन्नालाल निवासी ई रिक्शा स्टेंड, बनियावाला, गोरखपुर चौक, थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 22 वर्ष
(2)- रोहन थलेड़ी पुत्र श्री दिनेश निवासी संजय चौबे नगर, स्मिथनगर, थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 18 वर्ष
(3)- एक विधि विवादित किशोर को लिया संरक्षण में
बरामदगी
(1)- 515 ग्राम अवैध चरस
(2)- वाहन सं0- यू0के0-07- एफ-3256 (एक्टिवा)
पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी बिधोली
2-हे०कानि0 मुकेश बंगवाल
3-कानि0 मनोज कुमार
4-कानि0 संदीप गुसाई
More Stories
डीजीपी उत्तराखंड ने दिए समीक्षा बैठक के मुख्य दिशा-निर्देश
वीर बाल दिवस’ पर समर्पित एक चित्रात्मक पुस्तक का विमोचन
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड, द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पढ़िए ये खबर