मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा।
देहरादून । जिलाधिकारी सविन बसंल ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक कर प्रेमनगर चिकित्सालय के सभी 05 प्रस्तावों को मौके पर ही स्वीकृति देते हुए धनराशि निर्गत करते हुए कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।
चिकित्सालय में नवनिर्मित ओ०टी० के संचालन हेतु 02 ओ०टी० लाईट लगाये जाने हेतु जैम के माध्यम से कय आदेश निर्गत किया जा चुका है।
चिकित्सालय में गार्ड रूम बनाये जाने हेतु कार्य आदेश निर्गत किये जा चुके है। चिकित्सालय में स्थापित पानी की टंकी की मरम्मत हेतु कार्य आदेश निर्गत किये जा चुके है। चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके तामीरदारों हेतु कैन्टीन के निमार्ण करवाये जाने हेतु निविदा कार्यवाही पूर्ण कर कार्य आदेश निर्गत किये जा चुके है। चिकित्सालय में बनाये जा रहे नवनिर्मित Peadiatric ICU के कारण चिकित्सालय में वर्तमान में Electric Load को 50 किलोवाट के स्थान पर 100 किलोवाट कराये qजाने हेतु अधिशासी अभियन्ता (UPCL), मोहनपुर प्रेमनगर, NEFT के माध्यम से भुगतान कर दिया गया है।
More Stories
भिक्षावृत्ति के अंधकार से शिक्षा की रोशनी की ओर जिलाधिकारी का अभिनव प्रयास
दुनियाभर से बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड मूल के प्रवासियों द्वारा राज्य में गांवों को गोद लेने में दिखाया जा रहा है अभूतपूर्व उत्साह
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए