देहरादून । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा नये आपराधिक कानूनों के तहत विभिन्न थानों में पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान नये कानूनों के तहत पंजीकृत अभियोगों में राजपत्रित अधिकारियों व थानो द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को नये कानूनों में निहित प्रावधानों के तहत सभी कार्यवाहियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान नये कानूनों के क्रियान्वयन के दौरान सीसीटीएनएस में आने वाली दिक्कतों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण हेतु पुलिस मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी को निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर/विकासनगर/ऋषिकेश, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय में तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
More Stories
नाबार्ड के तहत स्वीकृत प्रस्तावों के सापेक्ष विभागों द्वारा लक्ष्य से कम ऋण वितरण पर सख्त नाराजगी व्यक्त
आपरेटरों की तैनाती से आधार सेन्टरो में जनमानस की समस्याओं का होगा सटीक निराकरण
मुख्यमंत्री धामी ने बरेली में किया 29 वें उत्तरायणी मेले का शुभारंभ