April 19, 2025

Pradhan Express

News Portal

शातिर नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में

शातिर नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में

 

देहरादून। दिनांक 24-01-25 को रविंद्र शर्मा निवासी धोरण खास, निकट आईटी पार्क, थाना राजपुर, देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके धोरण खास स्थित बंद मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण व नगदी चुरा लिए हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0: 14/25 अंतर्गत धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक – 30/01/2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आई०टी० पार्क के पास तपोवन रोड पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त राहुल को चोरी की गई ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्त राहुल द्वारा बताया गया कि वह आर्य नगर नई बस्ती का निवासी है तथा नशे का आदी है। अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में प्राप्त ज्वैलरी को अभियुक्त बेचने की फिराक में था, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त का पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके समबन्ध में जानकारी की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

राहुल कुमार उर्फ सिद्धार्थ पुत्र सतीश निवासी आर्य नगर नई बस्ती थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 25 वर्ष।

बरामदगी

1- घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी।

आपराधिक इतिहास

1- मु०अ०स०- 312/24, धारा- 303/ 317(2) भा0न्या0सं0 थाना रायपुर
2- मु०अ०स०- 386/22, धारा- 379/411 भा0द0वि0, थाना रायपुर
3- मु०अ०स०- 04/24, धारा- 379/411 भा0द0वि0, थाना डालनवाला

पुलिस टीम

1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
2- उ०नि० दीपक द्विवेदी, चौकी प्रभारी आई०टी० पार्क
3- कां0 विशाल
4- का0 प्रदीप
5- का0 सुशील

news