देहरादून । नगर आयुक्तश्रीमती नमामि बंसल द्वारा केवल विहार कॉलोनी देहरादून में नगर निगम देहरादून एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था के संयुक्त प्रयास से शहर में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष पहल की गई है। नगर निगम देहरादून द्वारा डोर टू डोर सोर्स सेग्रीगेशन करने वाले व्यक्ति एवं घरों को “स्वच्छता पहरी “ बैज प्रदान किये गए इसके तहत उन जागरूक नागरिकों को स्वच्छता चिन्ह प्रदान किया , जो अपने घरों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कर कचरा प्रबंधन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इस पहल के तहत नगर आयुक्त महोदया स्वयं केवल विहार एवं CQAI क्षेत्र में जाकर जागरूक नागरिकों को यह स्वच्छता पहरी बैज प्रदान किया । यह बैज केवल उनकी जागरूकता का प्रमाण बल्कि अन्य नागरिकों को भी प्रेरित करेगा कि वे कचरा पृथक्करण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इस अभियान में सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान ,मनीष दरियाल भूपेन्द्र पंवार मुख्य सफाई निरीक्षक एव वेस्ट वॉरियस से नवीन सदाना उपस्थित थे
जिन लोगो को स्वच्छता पहरी बैज दिए गए
वो निम्न है
सुनील गुप्ता
वी डी जोशी
कर्नल भारत जोशी
राजीव बिंद्रा
परमजीत कक्कड़
रघु अधिकारी
सुधांशु शर्मा
कर्नल चौबे
श्री भाटी
विपिन कुकरेती
आर एस नेगी
मंगल सिंह राठौर
More Stories
सीएम की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
डी०जे० बंद कराने को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों द्वारा पुलिस कर्मियों पर किया था हमला