April 19, 2025

Pradhan Express

News Portal

थलन गांव मे मकान मे लगी आग को फायर व पुलिस की टीम ने किया काबू

थलन गांव मे मकान मे लगी आग को फायर व पुलिस की टीम ने किया काबू

उत्तरकाशी। बीती 22.02.2025 की रात्रि मे ग्राम थलन, मंगलपुर मे मकान मे आग लगने की सूचना पर फायर व कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्क़त के बाद ग्रामीणों की मदद से आग को काबू किया गया, अग्नि से किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई, आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, आग सम्भवतः विद्युत शार्ट सर्किट होने के कारण लगी है।

उक्त भीषण आग थलन निवासी वीरेंद्र प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, नवीन प्रसाद पुत्रगण स्व0 भगवती प्रसाद, रामतीर्थ, सुरेश प्रसाद, मुकेश प्रसाद, प्रवीण प्रसाद पुत्रगण श्री नत्थी प्रसाद व शम्भु प्रसाद, विमल प्रसाद, कमलेश्वर, गोपाल प्रसाद, दुर्गेश प्रसाद पुत्रगण श्री तारा दत्त प्रसाद नौटियाल के 2 मंजिला(सामूहिक आवसीय भवन) लगी थी, अग्नि से आवासीय भवन व सामान जलकर खाक हो गया। उक्त गांव सड़क मार्ग से लगभग आधा किमी दूरी पर है, पुलिस व फायर की टीम द्वारा पैदल रास्ते से फायर उपकरणों को घटनास्थल पर पहुँचाया गया।

news