वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून। दिनांक 07 मई 2025 को शिकायत कर्ता रेशमा पुत्री अशोक कुमार निवासी 330 कांवली रोड, देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि व्योमप्रस्थ प्राइमरी स्कूल के पास से उनकी स्कूटी संख्या UK 07 BB 5415 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना वसंत विहार पर धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण तत्काल थाना बसंत विहार पर पुलिस टीम गठित की गयी। टीम द्वारा घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तथा सीसीटीवी कैमरों तथा मूखबीर से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 20 मई 2025 को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अर्जुन थापा को चोरी की स्कूटी संख्या UK 07 BB 5415 के साथ बसंतविहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उसे घरों के आसपास अथवा खाली घरों में जो भी सामान मिलता है, उसे लेकर कबाड़ी को बेच देता है, तथा प्राप्त पैसों से नशा करता है। उक्त वाहन को भी उसके द्वारा व्योमप्रस्थ निकट प्राइमरी स्कूल के पास से चोरी किया था, जिसे वह बेचने के लिए जा रहा था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
अर्जुन थापा पुत्र रामलाल थापा निवासी रायपुर शिवलोक कॉलोनी, गली नंबर -07, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
बरामदगी
स्कूटी संख्या UK 07BB 5415
पुलिस टीम
1- अ०उ०नि० विनय भट्ट
2- हे०का० जितेंद्र
3- का० अनुज
4- का० मंदीप
5- का० निखिल
More Stories
एक राष्ट्र, एक चुनाव” पर गठित संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने रखा स्पष्ट समर्थन
तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से ले : डीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से वित्तीय परिस्थितियों, चुनौतियों एवं विकास आवश्यकताओं पर विस्तृत रूप से राज्य का पक्ष रखा