January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

थराली में सीएसडी कैंटीन में तैनात हवलदार गिरफ्तार,नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप

थराली में सीएसडी कैंटीन में तैनात हवलदार गिरफ्तार,नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप।

थराली (चमोली)।  उत्तराखंड के चमोली जनपद के थराली से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है,जहां आर्मी की सीएसडी कैंटीन में तैनात हवलदार रविंद्र कुमार नाथ को पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां का आरोप है कि रविवार दोपहर कैंटीन बंद होने के बाद आरोपी ने उनकी 13 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अंदर बुलाया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की।

किसी तरह बच्ची वहां से भाग निकली और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मामला सामने आते ही स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा फैल गया,

जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी हवलदार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 और 74 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली है।

news